Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2025: जिला सक्ती महिला एवं बाल विकास में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

CG Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 Notifications : Apply for 13 posts, Salary upto Rs 17,000 – Check eligibility, last date

भारत शासन द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत अम्ब्रेला स्कीम के रूप ने योजना “मिशन शक्ति” दिनाक 01.04.2022 से लागू किया गया है। मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजनान्तर्गत दो उपयोजना सबल एवं सामर्थ शामिल है। संबल उपयोजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर योजना सम्मिलित है। जिला सक्ती को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा केन्द्र संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्ति उपरांत विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे हैं।

Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag bharti 2025

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास
पद का नाम केन्द्र प्रशासक, साईको सोशल काउंसलर, कैश वर्कर, पैरा लीगल कार्मिक / वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक, बहुउद्देशीय कर्मचारी / रसोईया, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड
पदों की संख्या13
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि10/01/2025
अंतिम तिथि15/02/2025
विभागीय वेबसाइटsakti.cg.gov.in

Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag vacancy 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री ।
  • पदों के अनुसार योग्यता भिन्न भिन्न है अतः अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आयु सीमा

आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 से की जायेगी। 5.2 बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक कार्यकर्ता का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से 03 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो की अवधि के लिये होगा, कार्यकाल शेष रहने की स्थिति में भी 65 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही सामाजिक कार्यकर्ता (किशोर न्याय बोर्ड) एवं अध्यक्ष / सदस्य (बालक कल्याण समिति) स्वमेव अपने पद से पृथक होंगे।

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
peon17,000

cg Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag vacancy 2025 आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया

पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से दिनांक 15 02.2025 साथ 05:00 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती (जेठा रीपा भवन लवसरा रोड सक्ती) में संचालित है के पते पर आमंत्रित किये जाते है. लिफाफे के उपर आवेदित पद का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि10 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 फरवरी 2025

Sakti Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें क्लिक हियर

नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon