CG Rajnandgaon District Court Vacancy 2025 Notifications : Apply for 04+ posts, Salary upto Rs 14,000 – Check eligibility, last date
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास ने सामाजिक कार्यकर्ता & अध्यक्ष के पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
Rajnandgaon Court Bharti 2025 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत राजनांदगांव में क्लर्क & भृत्य (डाटा एंट्री ऑपरेटर) के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |
Rajnandgaon Court Bharti 2025 Details Notification
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय Rajnandgaon |
पद का नाम | क्लर्क & भृत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर |
पद संख्या | 04 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
नौकरी स्थान | राजनांदगांव |
विभागीय वेबसाइट | Rajnandgaon.dcourts.gov.in |
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 24/01/2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25/02/2025 |
पदों का विवरण
पद का नाम | पद संख्या |
क्लर्क & भृत्य | 02 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 02 |
कुल | 04 |
सैलरी
पद का नाम | वेतन |
---|---|
कार्यालय भृत्य | 10,000/- |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 14,000/- |
Rajnandgaon District Court Vacancy 2025
शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन देखे
(1) भृत्य (Peon)
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो । 5th pass से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
(2) data entry operator – डेटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) पद के लिये-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये
- शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये।
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये।
- कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियो की आयु 01/01/2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियो को दिए जाने वाले छुट को मिला कर अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए०डी०आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर कार्यालयीन कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण-पत्र), स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा (नृत्य / मुंशी के लिये पांचवी कक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
आवेदन-पत्र में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नाम एवं दिनांक सहित चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के लिए आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |