Raipur NHM Bharti 2025: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर में 185 पदों पर भर्ती

Raipur NHM Vacancy 2025 Notifications : Apply for 185 posts, Salary upto Rs 23,000 – Check eligibility, last date

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार एवं मिशरन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्रमांक / एन.एच.एम./ एच.आर./2024/1065/2048 नया रायपुर, अटल नगर, रायपुर दिनांक 04.11.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक विभागीय वेबसाईट https://govthealth.cg.gov.in/RecRaipurCont2025 पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है

Raipur NHM Bharti 2025 Notifications Details

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर (छ.ग.)
पद का नामहेल्थ जॉब
पदों की संख्या185
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानरायपुर, छत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि10/01/2025
अंतिम तिथि04/02/2025
विभागीय वेबसाइटcghealth.nic.in
www.raipur.gov.in

Raipur NHM Vacancy 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

8TH PASS JOB, 12th Pass NHM, Graduate / ANM Course / GNM Course / BSC Nursing / Diploma / Degree / Bachelor,s Degree / BE / BTech , MCA / MBBS / BDS / MSW / 12th Pass NHM स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा :-

1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।

2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जावेगी।

संविदा अवधि एवं संविदा नियम

  • 1. संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। जो कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्यमूल्यांकन कर अनुसंशा, संविदा सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जा सकेगा।
  • 2. संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय या अन्य राशि प्रावधानित ROP अनुसार देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा।

चयन की प्रक्रिया

  • प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
हेल्थ जॉब 23,000

Raipur NHM Bharti 2025 आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया

17/01/2025… से दिनांक 07/02/2025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय कैम्पस, जिला रायपुर (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि20 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 फरवरी 2025

आवेदन प्रारूप के साथ एवं कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेजों एवं एक स्व-प्रमाणित प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

  1. 5वीं की अंकसूची। (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज)
  2. 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु।
  3. 12वीं की अंकसूची।
  4. निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची।
  5. निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
  6. छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।
  7. जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  8. सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) ✓ छ.ग. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  9. संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।)
  10. पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि।)

Raipur NHM Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें – क्लिक हियर

नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon