Koriya Court Bharti 2025 Notifications : Apply for 06 posts, Salary upto Rs 14,000 – Check eligibility, last date
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरिया जिला ने डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल +असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल & क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 08 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
Koriya District Court Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ कोरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती 2025
Koriya Court Bharti 2025 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कोरिया में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल + असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल & क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |
Koriya Court Bharti 2025 Details Notification
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय कोरिया |
पद का नाम | डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल + असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल, कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुशी/अटेन्डेंट) |
पद संख्या | 08 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
नौकरी स्थान | कोरिया |
विभागीय वेबसाइट | Koriya.dcourts.gov.in |
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 10/01/2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 06/02/2025 |
पदों का विवरण
पद का नाम | पद संख्या |
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल + असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल | 04 |
कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुशी/अटेन्डेंट) | 04 |
कुल | 08 |
सैलरी
- 17,000 रूपये प्रतिमाह
Koriya Court Vacancy 2025
शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन देखे
(1) कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लियेः- अ- वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 17,000/- रू० मासिक ब- शैक्षणिक योग्यताः- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
(2) कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लियेः- अ- ब- वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 10,000/- रू० मासिक
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।
- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।)
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।)
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
3.Qualification for Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel :
- Practice in Criminal law for at least 7 Years,
- Excellent understanding of criminal law.
- Excellent oral and written communication skills,
- (Skill in legal research, Thorought understanding of ethicial duties of defense counsel.
- Ability to work effectively and efficiently with others,
- Must have handled at least 20 criminal trials in sessions courts, may by relaxed in
- exceptional circumstances by Hob’ble executive Chairman, SLSA)
4.Qualification for Assistant Legal Aid Defense Counsel
- Practice in Criminal law from 0 to 3 Years,
- Good oral and written communication skills.
- Thorough understanding of ethical duties of defense counsel.
- Ability to work effectively and efficiently with others.
- Excellent writing and research skills.
- IT knowledge with high proficiency in work.
आयु सीमा
अभ्यर्थियो की आयु 01/01/2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियो को दिए जाने वाले छुट को मिला कर अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवेदन प्रक्रिया
(1) विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय भवन रूम नं0 45, बैकुन्ठपुर जिला कोरिया (छ०ग०), पिन 497335 में दिनाँक 06. 02.2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स अथवा रजिस्टर्ड डाक से जमा करना होगा।
आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण-पत्र), स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा (नृत्य / मुंशी के लिये पांचवी कक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
आवेदन-पत्र में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नाम एवं दिनांक सहित चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के लिए आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
peon | click here |
महत्वपूर्ण टीप :- यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं एवं शर्तों को पूरा करते है। आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। परीक्षा में शामिल किये जाने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त कर उम्मीदवारी समाप्त मानी जावेगी। नियुक्ति के पश्चात् कोई सारवान जानकारी छुपाये जाने पर कभी भी सेवा समाप्त की जा सकेगी तथा यदि किसी प्रकार की लापरवाही, कदाचार या पीड़ित / पक्षकार से अभद्रता अथवा धनराशि की मांग/लेन, देन इत्यादि के संबंध में लिखित अथवा मौखिक शिकायत प्राप्त होने की दशा में संबंधित पदाधिकारी / कर्मचारी को कभी भी बिना पूर्व सूचना दिये सेवा से पदच्युत किया जा सकेगा। भर्ती विज्ञापन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्त माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दिया जावें। जिला स्तर के समाचार पत्रों में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत भरे जाने वाले पदों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कराया जावें। चयन समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है, यदि विज्ञापन प्रारूप एवं भर्ती प्रकिया इत्यादि में किसी संशोधन की आवश्यकता होगी। तो इस संबंध में शुद्धि पत्र प्रकाशित किया जाएगा। उपरोक्तानुसार संविदात्मक भर्ती हेतु विज्ञापन प्रारूप चयन समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया के द्वारा अनुमोदित किया गया है।
आपको बता de की आवेदन करने के उपरान्त जिला न्यायालय Koriya के वेबसाईड Koriya.dcourts.gov.in में चयन सूचि पात्र आपात्र व एग्जाम का की जानकरी यहाँ से प्राप्त होगी |