यदि आपका भी बैंक में कामकाज पढ़ता रहता है तो भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा जारी फरवरी 2025 महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट आपको जरूर देखना चाहिए क्योंकि फरवरी में भी करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं इस साल 2025 में फरवरी का महीना 28 दिन का ही है और उसमें भी लगभग 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी यानी आधा महीना बैंक हॉलिडे रहने वाला है
वैसे तो हर बार दूसरे और चौथे शनिवार को और संडे को तो बैंकों में छुट्टियां होती हैं इसके अलावा भी कई सारी छुट्टियां आ रही इस बार महाशिवरात्रि के त्यौहार के चलते गुरु रविदास जयंती छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के चलते और फरवरी में बजट आया तो चलिए एक-एक करके सभी तारीखों की लिस्ट अपडेट में आपको बता देता हूं
February महीने में कब-कब बैंक हॉलिडे रहेगा सबसे पहले 2 फरवरी को संडे आ गया रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी और उसके बाद 8 फरवरी को दूसरा शनिवार आ गया तो वापस देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी 9 को संडे आ गया फिर 11 फरवरी को थाई पूसम के चलते चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे और 12 फरवरी को भी गुरु रविदास जयंती के चलते शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के चलते मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहने वाले हैं 20 फरवरी को आइजोल और इटानगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी फिर 22 फरवरी को वापस चौथा शनिवार है जिसके कारण देश भर में बैंक क्लोज रहेंगे 23 फरवरी को वापस संडे आ गया और फिर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है इसके चलते देश के कई राज्यों में अधिकतर राज्य शहरों में बैंक छुट्टी ही रखेंगे और फिर महीने के अंतिम दिन 28 फरवरी को गंगटोक में लोसर के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी यह पूरे लिस्ट आप देख सकते दोस्तों कब-कब कहां किस तारीख को बैंक हॉलिडे रहने वाला है
February Month Bank Holiday List
2 फरवरी: रविवार के कारण देशभर के सभी बैंक
3 फरवरी: सरस्वती पूजा, अगरतला
8 फरवरी: दूसरा शनिवार, देशभर
9 फरवरी: रविवार
11 फरवरी: थाई पूसम, चेन्नई
12 फरवरी: गुरु रविदास जयंती, शिमला
15 फरवरी: लुई-नगाई-नी, इंफाल
16 फरवरी: रविवार
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मुंबई, नागपुर
20 फरवरी: आइजोल, ईटानगर
22 फरवरी: चौथा शनिवार है, जिसके कारण देशभर में बैंक क्लोज रहेंगे.
23 फरवरी : रविवार
26 फरवरी: महाशिवरात्रि, आइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और
अहमदाबाद ।
28 फरवरी: गंगटोक में लोसार