नौकरी न्यूज़

District Court Mungeli Bharti 2025: मुंगेली में निकली कार्यालय सहायक और भृत्य के पदों पर भर्ती

District Court Mungeli Bharti 2025 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेली, जिला मुंगेली (छ.ग.) के अन्तर्गत रिक्त कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के निम्नांकित पदों पर संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

पद का नाम

  • कार्यालय सहायक/ क्लर्क- 02 पद
  • कार्यालय भृत्य ( मुंशी/अटेंडेंट )- 02 पद

कुल पदों की संख्या – 04 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • (1) कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लियेः- अ- वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 17,000/- रू० मासिक ब- शैक्षणिक योग्यताः- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
  • (2) कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लियेः- अ- ब- वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 10,000/- रू० मासिक
  • शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।) 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।) 
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
  • इसके लिए विभागीय विज्ञापन देखे

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि10 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 जनवरी 2025

आवेदन कैसे करें

  • विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, जिला न्यायालय परिसर मुंगेली (छ.ग.) में दिनांक 28.01.2025 की संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा करना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों तथा डाकघर या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

विभागीय विज्ञापन pdf download

विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
golu

Leave a Comment