CG Ayush Vibhag Bharti 2025: राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर हेतु 175 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करे आवेदन

CG Ayush Vibhag Vacancy 2025 Notifications : Apply for 175+ posts, Salary upto Rs 30,000 – Check eligibility, last date

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने 175 विभिन पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

CG Ayush Recruitment 2025 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो /कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसाइटी के अधीनस्थ संस्था / जिलो में संविदा सा आधार पर एम.पी.डब्ल्यू. (आयुष-आयुर्वेद ) – 123 पद , एम.पी.डब्ल्यू (आयुष होम्योपैथी )-24 पद , एम. पी.डब्ल्यू (आयुष -यूनानी )-9 पद एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |

CG Ayush Vibhag Bharti 2025 Notification, Apply Offline Form

संस्था का नाम राष्ट्रीय आयुष मिशन
पद का नामएम.पी.डब्ल्यू , आयुर्वेद , होम्योपैथी , यूनानी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित विभिन पद
पदों की संख्या175
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि17/01/2025
अंतिम तिथि03/02/2025
विभागीय वेबसाइटhttps://cghealth.nic.in/

पदों का विवरण

पद का नामसंख्या
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद123
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी24
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी9
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता19
कुल175

महत्त्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि17/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि03/02/2025

सैलरी

पद का नामसैलरी
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद15000/-
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी15000/-
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी15000/-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता15000/-

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • हाईस्कूल / शायर शेण्फडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यून्तम 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाप्त
  • स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा
  • किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कंपाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण अथवा
  • डी.फार्म आयुर्वेद उत्तीर्ण |

एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  • किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्कंयोपैथी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण

एम.पी.डब्ल्यू यूनानी

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  • किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

  • हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यूनतम 01 वर्ष का प्रशिक्षण

आयु सीमा

अभ्यर्थियो की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष एवं अन्य पदों के लिए अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए | आयु की गणना दिनांक 01/01/2025 से किया जायेगा |

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क का विवरण
दिव्यांग /अनुसूचित जाति/जनजाति200 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग300/-
अनारक्षित वर्ग400

विभागीय विभागीय विज्ञापन लिंक Important Link

विज्ञापनडाउनलोड
फॉर्मडाउनलोड
दिशा निर्देशडाउनलोड

आवेदन कैसे करे

  • इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 03.02.2025 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
  • अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट cghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

2 thoughts on “CG Ayush Vibhag Bharti 2025: राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर हेतु 175 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करे आवेदन”

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon