CG Agniveer Air Force Vacancy 2025 Notifications : Apply for 1000+ posts, Salary upto Rs 30,000 – Check eligibility, last date
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास ने सामाजिक कार्यकर्ता & अध्यक्ष के पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
CG Agniveer Vayu Vacancy 2025 सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय सैन्य अग्निवीर (वायु) Intake 01/2026 भर्ती घोषित कर दिया गया है। जिसका ऑनलाईन पंजीयन तिथि दिनांक 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहेगी। उक्त भर्ती हेतु दिनांक 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के मध्य जन्म लिये हुए, पुरूष एवं महिला अविवाहित अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। ऑनलाईन पंजीयन हेतु वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अभ्यर्थी स्वंय (कम्प्यूटर के माध्यम से) अथवा लोकसेवा केन्द्र, या स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है।
cg mahila bal vikas bharti 2025 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन cg महिला एवं बाल विकास भर्ती 2025 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |
CG Agniveer Air Force Recruitment 2025 Notification, Apply Offline Form
संस्था का नाम | भारतीय वायु सेना |
पद का नाम | अग्निवीर |
पदों की संख्या | 1000+ |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
प्रारंभिक तिथि | 07-01-2025 |
अंतिम तिथि | 27-01-2025 |
CG Agniveer Air Force vacancy 2025
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग | 649/- |
ST/SC/ |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
(क) विज्ञान विषय (गणित समूह) मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी सहित इंटरमीडिएट 12वीं में कुल 50 प्रतिशत अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
अथवा
केन्द्र, राज्य एंव केन्द्र शासित प्रदेश के 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल / इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रानिक्स/ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर सांइस/इन्सट्रूमेंशन टेक्नोलॉजी / इनफोमेशन टेक्नोलॉजी) कुल अंकों में 50 प्रतिशत साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में एक विषय नहीं है)
अथवा
केन्द्र, राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में लागू, गैर व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में भौतिक, विज्ञान एवं गणित में 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है)(ख) विज्ञान विषय को छोडकर मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं में कुल 50 प्रतिशत अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
अथवा
केन्द्र, राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में लागू, दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कुल 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है)
आयु सीमा
दिनांक 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 तक
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
अग्निवीर | 30,000 |
आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Agniveer Air Force की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/पर जाएं होम पेज पर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे
- ‘ऑनलाइन आवेदन’ टैब देखें और अग्निवीर का चयन करें।
- लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें, एक बार जांच लें, फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- अंतिम आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य लें।
उम्मीदवारों को agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दिनांक 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहेगी।
परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी ।
- (1) ऑनलाईन परीक्षा, विषय अनुसार (विज्ञान विषय-60 मिनट, विज्ञान विषय को छोड़कर 45 मिनट, विज्ञान एवं विज्ञान विषय को छोडकर 85 मिनट समय दिये जावेंगे) (गलत उत्तर पर 0.25 मार्क कट)
- (2) शारीरिक दक्षता 1.6 कि.मी. दौड़ , पु.म. के पृथक-पृथक समय एवं अंक निर्धारित है)ऑनलाईन परीक्षा तिथियां 22 मार्च 2025 से आगे तक।
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारंभिक तिथि | 07 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 जनवरी 2025 |
CG Agniveer Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें – क्लिक हियर
यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन – APPLY NOW
![](https://erojgar.in/wp-content/uploads/2025/01/image-1-1024x790.png)