Atmanand School Bijapur Bharti 2025: आत्मानंद स्कूल बीजापुर में शिक्षक और ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती

Atmanand School Bijapur Vacancy 2025 -: संविदा विज्ञापन प्रारूप छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत सत्र 2025 से बीजापुर जिला अंतर्गत कुल 14 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्वीकृति प्रदान करते हुए 99 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ है| विद्यालय का संचालन प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन संचालन समिति को सौपा गया है। अंग्रेजी माध्यम में स्वीकृत पद संरचना कम के अनुसार संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा से नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है।

Bijapur Atmanand School Teacher Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामबीजापुर
पद का नामशिक्षक, ग्रंथपाल, peon
पदों की संख्या99
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबीजापुरमें
अंतिम तिथि15-01-2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://Bijapur.gov.in/

पदों की जानकारी

पद का नामपद संख्या
व्याख्याता
सहायक शिक्षक
शिक्षक
प्रयोगशाला सहायक
व्यायाम शिक्षक
प्रधान पाठक
सहायक ग्रेड 02
ग्रंथपाल
कंप्यूटर शिक्षक
peon
चौकीदार
कुल99

Bijapur Atmanand School Teacher Vacancy 2025

शैक्षणिक योग्यता

व्याख्याता

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातकोतर उत्तीर्ण
  2. बी.एड उत्तीर्ण
  3. अंग्रेजी माध्यम से 10 वी , 12 वी उत्तीर्ण

शिक्षक

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण
  2. बी.एड .उत्तीर्ण
  3. अंग्रेजी माध्यम से 10 वी , 12 वी उत्तीर्ण

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला

मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण की उपाधि एवं डी.एड. या बी.एड. या बी.एल.एड./डी.एल.एड. उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर) अनिवार्य है। टीपः- अंग्रेजी माध्यम में माध्यमिक स्तर से स्नातक तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अनिवार्य।

प्रधान पाठक माध्यमिक शाला-

मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण की उपाधि एवं बी.एड. उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण (उच्च प्राथमिक स्तर) अनिवार्य है। टीपः- अंग्रेजी माध्यम में माध्यमिक स्तर से स्नातकोत्तर तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अनिवार्य।

व्यायाम शिक्षक

  1. अंग्रेजी माध्यम से 12 वी उत्तीर्ण
  2. डी.पी.एड और बी.पी.एड.सहित स्नातक उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक

  1. अंग्रेजी माध्यम से 12 वी उत्तीर्ण
  2. डी.एड/डी.एल.एड परीक्षा उत्तीर्ण

सहायक ग्रेड

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी उत्तीर्ण
  2. डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा
  3. सहायक ग्रेड 03 के रूप में कार्य करने का 02 वर्ष का अनुभव

ग्रंथपाल

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण
  2. पुस्तकालय योजना का डिग्री /डिप्लोमा
  3. पुस्तकाय सहायक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव

कम्प्यूटर शिक्षक

कम्प्यूटर शिक्षक- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ बी.ई. (कम्प्यूटर विज्ञान)/बी.एस.सी. (कम्प्यूटर विज्ञान) / बी.टेक. (कम्प्यूटर विज्ञान) या एम.सी.ए. (कम्प्यूटर विज्ञान) / एम. एस. सी. (कम्प्यूटर विज्ञान) की उपाधि अनिवार्य। टीपः- माध्यमिक स्तर से स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा अनिवार्य।

चौकीदार/peon

50 प्रतिशत अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मण्डल या संस्था से 8वीं उत्तीर्ण ।

शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर।

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि01 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 जनवरी 2025

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन-494444 के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करें अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 01/01/2025 से 15/01/2025 तक कार्यालयीन विवस समय सांय 5.30 बजे तक होगी। समय अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। आवेदक को लिफाफा के उपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम एवं विषय तथा आवेदित संस्था का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य होगा अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेगें। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।

विभागीय विज्ञापन pdf download

विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर

नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon