छत्तीसगढ़ बिलासपुर देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 9 युवतियां समय 11 लोगों को पकडा न्यायधानी में छत्तीसगढ़ भवन के पास कौनहेर से पुलिस ने देह व्यापार में लिफ्ट जो 9 युवतियां समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ भवन के आसपास रहने वाले लोग और कौनहेर गाजर में घूमने जाने वाले परिवार इस अवैध गतिविधि से से परशान परिवार के साथ वहां से गुजरते तो आसहज महसूस करते थे सिविल लाइन सीसी इमिटेशन सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इलाके में समदिग्ध युवक युक्तियां घूमते हैं और है माहौल बिता रहे हैं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेट की जहां सदीग्ध हालत में कई युवक और युवतियां को पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू करती है
![](https://erojgar.in/wp-content/uploads/2025/02/Chhattisgarh-police-took-a-big-action-against-prostitution-11-people-including-9-women-were-arrested.jpg)