Chhattisgarh Raipur WCD Recruitment 2025: रायपुर महिला एवं बाल विकास में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

CG mahila bal vikas vibhag raipur Vacancy 2025 Notifications : Apply for … posts, Salary upto Rs 20,000 – Check eligibility, last date

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त “सखी” वन स्टॉप सेंटर नवा रायपुर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 17/01/2025… से दिनांक 07/02/2025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय कैम्पस, जिला रायपुर (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है जिनका विवरण निम्नानुसार है

mahila bal vikas vibhag raipur bharti 2025

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास
पद का नामसेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल, CaseWorker, ParaLegalPersonnel/Lawyer, Para Medical Personnel, socialCounsellor, कार्यालय सहायक, SecuritУ Guard
पदों की संख्या13
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि18/01/2025
अंतिम तिथि07/02/2025
विभागीय वेबसाइटwww.raipur.gov.in

raipur mahila bal vikas vacancy 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री ।
  • उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होगा या वे बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्ययसायरत् वृत्तिक होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 से की जायेगी। 5.2 बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक कार्यकर्ता का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से 03 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो की अवधि के लिये होगा, कार्यकाल शेष रहने की स्थिति में भी 65 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही सामाजिक कार्यकर्ता (किशोर न्याय बोर्ड) एवं अध्यक्ष / सदस्य (बालक कल्याण समिति) स्वमेव अपने पद से पृथक होंगे।

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
20,000

cg raipur mahila bal vikas vacancy 2025 आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया

17/01/2025… से दिनांक 07/02/2025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय कैम्पस, जिला रायपुर (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि20 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 फरवरी 2025

cg Mahila Bal Vikas Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें क्लिक हियर

नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

5 thoughts on “Chhattisgarh Raipur WCD Recruitment 2025: रायपुर महिला एवं बाल विकास में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती”

    • SABSE PAHLE VIBHAGIYE VIGYAPAN DEKHE, aavedan aksie karna hai iske sampurn jankri pdf me diya gya hai, post office me ja ke from jama karna hai

      Reply
  1. मैं सामाजिक कार्यकर्ता करना चाहती हूं और मेरा इच्छुक हैं,

    Reply

Leave a Comment


Join WhatsApp WhatsApp Icon