CG Ayush Vibhag Vacancy 2025 Notifications : Apply for 175+ posts, Salary upto Rs 30,000 – Check eligibility, last date
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है राष्ट्रीय आयुष मिशन नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने 175 विभिन पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
CG Ayush Recruitment 2025 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो /कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसाइटी के अधीनस्थ संस्था / जिलो में संविदा सा आधार पर एम.पी.डब्ल्यू. (आयुष-आयुर्वेद ) – 123 पद , एम.पी.डब्ल्यू (आयुष होम्योपैथी )-24 पद , एम. पी.डब्ल्यू (आयुष -यूनानी )-9 पद एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |
इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 03.02.2025 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट cghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।
नमस्ते, मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी हूँ। मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और वैकेंसी से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।
Sir ap test series practice krwate honge to adeo exm ke liy help kijiye
adeo ka form dalna stert hoga tabhi test chlega abhi ni