Kondagaon District Courts Vacancy 2025 माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव, जिला-कोण्डागांव छ०ग० के ज्ञापन क्रमांक/2765/II-12-10/2014 दिनांक 19.12.2024 एवं माननीय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 7730/LADCS-23/2024 बिलासपुर दिनांक 03.12.2024 के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोण्डागांव में निम्नानुसार पदों की संविदात्मक नियुक्ति हेतु माननीय नालसा के गाईडलाईन में दिये गये शर्तों को पूरी करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पात्र एवं ईच्छुक नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में दिनांक 31.01.2025 के संध्या 05.00 बजे तक रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं की उपस्थिति के माध्यम से आमंत्रित किया जाता हैः-
पद का नाम – Deputy Cheif Legal Aid Defence Counsel, Assistant Legal Aid Defence Counsel
पदों की संख्या – 03
शैक्षणिक योग्यता
- इसके लिए विभागीय विज्ञापन देखे
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारंभिक तिथि | 01 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 |
आवेदन कैसे करें
- आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.01.2025 तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद कार्यालय सहायक, भृत्य लिखा हो, कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, पिन 494226 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अंतिम तिथि के पूर्व तक जमा किया जावेगा। अंतिम तिथि दिनांक 31.01.2025 के सायं 05.00 बजे क उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
विभागीय विज्ञापन pdf download
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |